बुधवार, 9 जनवरी 2008

मीणा जनजाति

महाकवि श्यामलदास ने लिखा है कि उदयपुर जिले के मेवल क्षेत्र में मीणों की उत्पत्ति हुई थी और ये अपनी बहादुरी के बल पर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ क्षेत्र में बस गए। येलोग अपनी उत्पत्ति पृथ्वीराज चौहान से मानते हैं। ये अपने एक पूर्वज-माला जुझार का बहुत अधिक सम्मान करते हैं। मीणा सम्पूर्ण राजस्थान में फैले हुए हैं। इतिहास के अनुसार आमेर पर सुसावत मीणों का शासन था। यही बात बून्दी तथा देवरिया (प्रतापगढ़) रियासत के शासकों के बारे में कहा जा सकता है।
अलवर जिले के गजेटियर के अनुसार जयपुर के एक बहुत बड़े भू-भाग में मीणों का शासन रहा है। मीणा ३२ गोत्रों और दो भागों में विभक्त हुआ करता था -१) जमींदार या कृषक मीणा२) चौकीदार अथवा शासक मीणाकृषक मीणा अच्छे कृषक समूह का नेतृत्व करता था। जबकि चौकीदार उच्च वर्ग के समूह से सम्बन्ध रखते थे। इसलिए ये कृषक मीणा समूह में जन्म लेने वाली लड़की से विवाह तो कर लेते हैं, परन्तु अपनी लड़की का विवाह कृषक मीणा समूह के लड़के से कभी नहीं करते थे। इतिहास इस बात का गवाह है कि चौकीदार वर्गीय मीणाओं ने कृषि का व्यवसाय शुरु किया, तब वे अपनी कुलीनता एवं हैसियत खो बैठे। इस प्रकार वे कृषक वर्गीय समूह मीणा समूह से जा मिले।चौकीदार मीणों के वीरता के कारनामें दक्षिण भारत तक प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि ये लोग किसी एक बहादुर के नेतृत्व में सुदूर दक्षिण में हैदराबाद तक जाते थे और वहाँ डकैती जाते थे और अप्रत्यक्ष रुप से ठगी करता थे। ठगी अथवा लूट के माल से ये अपने आस - पास के गाँवों के लोगों की सहायता करते थे। उसी वजह से लुटेरे होते हुए भी ये अपने समूह में काफी लोकप्रिय थे। बहुसंख्यक वर्ग अपने आस - पास के इलाकों में ही चोरी और डकैती का काम किया करते थे। लोग आतंकित होकर इनके समूह को अपना गाँव सौंप देते थे और इन्हें बहुत बड़ी रकम अनौपचारिक रुप से कर के रुप में दे देते थे। उनके दुस्साहसपूर्ण कार्यों से महाराजा विजयसिंह बहुत तंग हो गये और इनपर प्रतिबन्ध लागू कर दिया। अच्छे आचरण वाले लोग उन चौकीदार मीणीं के साथ विवाह एवं हुक्के पानी के संबंध से परहेज रखने लगे।उत्तर पूर्वी राजस्थान के मीणें स्वयं को दक्षिणी राजस्थान के मीणों से अलग मानते हैं। यह भावना खासकर प्रतापगढ़ का मीणों में देखने को मिलती है। वास्तविक स्थिति यह है कि उत्तर - पूर्वी राजस्थान के मीणा में भी देखने को मिलती है । रहन - सहन तथा आचार - संहिता तथा आचार - विचार की की दृष्टि से यह समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया। विवाह सम्बन्ध एवं सामाजिक रिश्तों का इनका अपना अलग दायरा है

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

RAJESH KUMAR MEENA G
APKO ME HATH JOD KAR NAMSHKAR KARTA HU MENE APKA BLOG READ KIYA KAFI KUCH READ KIYA ACHHA LGA READ KAR KAR ME APSE MILNA CHAHTA HU YA APKA KOI NO, HO SEND ME MY MOBILE NO. 9999552442 MY SELF DEEPAK KUMAR MEENA I AM LEAVE IN AT PRESENTLY NEW DELHI- PIC CODE 110062

I AM WAITING FOR REPLY

Unknown ने कहा…

RAJESH KUMAR MEENA G
APKO ME HATH JOD KAR NAMSHKAR KARTA HU MENE APKA BLOG READ KIYA KAFI KUCH READ KIYA ACHHA LGA READ KAR KAR ME APSE MILNA CHAHTA HU YA APKA KOI NO, HO SEND ME MY MOBILE NO. 9999552442 MY SELF DEEPAK KUMAR MEENA I AM LEAVE IN AT PRESENTLY NEW DELHI- PIC CODE 110062

I AM WAITING FOR REPLY

Unknown ने कहा…


राजेश जी
सादर प्रणाम
आपके जो जानकारियो दी है वह वहुत अच्ची है

महेन्द्र कुमार मीना
संपादक
आदिवासियो की पुकार
मासिक मैगजीन